आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज, ग्रेटर नोएडा में 22 नवम्बर, से 23 नवम्बर तक डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विष्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा दो द्विवसीय जोनल लेवल खेल उत्सव 2021 का उद्घाटन काॅलेज के निदेषक बी के षर्मा द्वारा किया गया। उसके उपरांत 20 काॅलेजो से आयेे लगभग 1200 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय गान गाकर खेलो का षुभारम्भ किया गया।
पहले दिन एथलेटिक्स, फुटबाॅल, बास्केट बाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस ,खो खो एवं षतरंज खेलें का आयोजन हुआ। जिसमे षॅर्ट पुट प्रतियोगता मे छात्र कैटेगिरी मे आर्यन, जे एस एस काॅलेज को प्रथम स्थान, सुरज, जी एल बजाज को द्वितीय स्थान, राज भाटी, आई टी एस को तृतीय स्थान; षॅर्ट पुट योक्ता,जी एल बजाज को प्रथम स्थान, अंजली, आई टी एस को द्वितीय स्थान, दियांषी. जे एस एस को तृतीय स्थान; भाला फेंकने सुरज जी. एल बजाज को प्रथम स्थान, राम. जी एल बजाज को द्वितीय स्थान, बलराज. आई टी एस को तृतीय स्थान, लम्बी कूद छात्र कैटेगिरी मे र्हष. जी एल बजाज को प्रथम स्थान, उत्र्कष.एन आई टी को द्वितीय स्थान, प्रणव. आई टी एस को तृतीय स्थान टेबल टेनिस; छात्राॅओ द्ध जे एस एस. प्रथम स्थान, एन आई टी इंजी.द्वितीय स्थान, एन आई टी र्फामसी.तृतीय स्थान; 1500मीण् दौड छात्र कैटेगिरी मे नितिन. आई टी एस को प्रथम स्थान,जयवीर, आई टी एस को द्वितीय स्थान, विषाल, एल बजाज को तृतीय स्थान; 800मीण् दौड छात्र कैटेगिरी मे अभिषेक. जे एस एस को प्रथम स्थान, हैप्पी, जी एन आइ्र टी को द्वितीय स्थान, संदीप, आई टी एस को तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समन्वयक एवं सहायक प्रो0 आगा ए. हुसैन और पी टी आई नितिन तोगड ने बताया कि खेल उत्सव के पहले दिन का आयोजन बहुत ही सफलता पूर्व जिसमे सभी काॅलिज के छात्र एवं छात्राॅओ बढ चढकर भाग लिया इस कार्यक्रम में काॅलेज के डीन, डाॅ संजय यादव, और सभी विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण उपस्थिति रहे।