अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के कन्सेशन समझौते को मिली मंजूरी, सोमवार से शुरू होगी बिड की प्रक्रिया

जनपद गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी की स्थापना की घोषणा के क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित फिल्म सिटी हेतु औद्योगिक सैक्टर -21 के 1000 एकड में भूमि चिन्हित की गयी ।

शासन द्वारा फिल्म सिटी की स्थापना हेतु कन्सल्टेन्ट / डेवल्पर्स की नियुक्ति के सम्बन्ध स्तर से करने की अपेक्षा की गयी । फिल्म सिटी की स्थापना हेतु भूमि अर्जन , सर्वे तथा कन्सल्टेन्ट आदि के चयन सम्बन्धित कार्यवाही हेतु ” यमना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोडल एजेन्सी नामित किये जाने का में कार्यवाही प्राधिकरण निर्णय लिया गया ।

उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तथा प्राधिकरण बोर्ड की 68 वीं बोर्ड बैठक दिनांक 03.10.2020 के मद संख्या 68 / 33 में संचालक मण्डल द्वारा फिल्म सिटी की परियोजना हेतु परामर्शदाता का चयन कर फिजिबिल्टिी स्टडी कराये जाने के निर्णय के अनुपालन में फिल्म सिटी के विकास हेतु फिजिविल्टी स्टडी कराये जाने के लिये ई – टेण्डर के माध्यम से संस्था CBRE South Asia Private Limited का चयन किया गया ।

उ ० प्र ० सरकार की मत्वकांक्षी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिरकरण क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित सैक्टर -21 मे 1000 एकड़ भूमि फिल्म सिटी हेतु चिन्हित की गई है । जिसमें 220 एकड़ में वाणिज्यिक उपयोग तथा 780 एकड़ औद्योगिक उपयोग की भूमि है मैसर्स सी.बी.आर.ई. को उक्त योजना के लिए परामर्शदाता संस्था के रूप में चयनित किया गया है । योजना के अन्तर्गत 740 एकड़ में filming faciltiy , 40 एकड़ में फिल्म संस्थान की स्थापना की जानी है शेष भाग के 120 एकड़ में एक्यूजमेंट पार्क , रिटेल तथा अन्य वाणिज्यिक योजना 100 एकड़ में लाई जानी प्रस्तावित है । यह परियोजना P.P.P guildelines का पालन करते हुए प्राइवेट डेवलपर के माध्यम से विकसित की जाएगी ।

उक्त परियोजना हेतु विकासकर्ता की तकनीकी एवं वित्तीय योग्यता RfQ – cum – RfP document के अनुसार निम्नवत होगी :

Technical Capacity: For demonstrating technical capacity and experience (the ” Technical Capacity “), the Applicant shall, over the past 5 (five) financial years preceding the Application Due Date, have :

(i) paid for, or received payments for, construction of Eligible Project (s); and / or

( ii ) paid for development of Eligible Project ( s ) in Category 1 and / or Category 2 specified in Clause 3.2.1 ; and / or

( iii ) collected and appropriated revenues from Eligible Project ( s ) in Category 1 and / or Category 2 specified in Clause 3.2.1 , such that the sum total of the above is more than Rs.2500 crore ( Indian Rupees Two Thousand Five Hundred ) (the “Threshold Technical Capability”).

Category 1: Project experience on Eligible Projects in film and media sector that qualify under Clause 3.2.3

Category 2: Project experience on Eligible Projects in core sector that qualify under Clause 3.2.3

Category 3: Construction experience on Eligible Projects in film and media sector that qualify under Clause 3.2.4

Category 4: Construction experience on Eligible Projects in core sector that qualify under Clause 3.2.4 .

Financial Capacity: The Applicant shall have a minimum Net Worth ( the ” Financial Capacity ” ) of INR. 2,500 crore ( Indian Rupees Two Thousand Five Hundred ) at the close of any of the preceding 3 ( three ) financial year.

यह योजना मीडिया तथा ऐंटरटेनमेंट इन्डस्ट्री के औद्योगिक विकास के लिए नया क्षेत्र उपलब्ध कराएगी । फिल्म सिटी के निमार्ण से रोजगार के साथ – साथ स्थानीय कलाकारों को अनेक अवसर प्राप्त होगें एवं राज्य सरकार की आय में भी वृद्धी होगी । परियोजना की कुल लागत लगभग 10000 करोड़ की है । प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना नोएडा इन्टरनेशनल यरपोर्ट जेवर के समीप है तथ यमुना एक्सप्रेसवे से लगी हुयी है । जिसके कारण उक्त परियोजना की कनेक्टिविटी वायु एवं सडक मार्ग से जुड़े होने के कारण निश्चित रूप से भविष्य में रोजगार का एक वृहद्व केन्द्र बनेगा । साथ ही उक्त फिल्म सिटी पूरे भारत वर्ष में हैदराबाद फिल्म सिटी , मुम्बई फिल्म सिटी से भी वृहद्ध रूप में विकसित होने की प्रबल सम्भावना है । उत्तर प्रदेश की पहली फिल्म सिटी परियोजना होगी जिसमें प्रदेश के नागरिकों के साथ – साथ जुड़े हुये अन्य राज्यों एवं पूरे देश में एक नये अध्याय एवं वृहद्व रोजगार केन्द्र के रूप में स्थापित होगी ।

https://www.facebook.com/tennews.in/videos/625741868600169/

Share