जी0एस0टी0 में पजीकृत कराने के उद्देश्य से जनपद में हेल्प डेस्क स्थापित।

गौतमबुद्धनगर 17 नवम्बर, 2021: उपायुक्त वाणिज्य कर अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रान्त के अन्दर व्यापारिक गतिविधियाँ संचालित करने वाले व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अधिकाधिक व्यापारियों का जी0एस0टी0 पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस के लिए अभियान चलाकर प्रदेश के जी0एस0टी0 पंजीकरण योग्य/इच्छुक व्यापारियों को जी0एस0टी0 में पंजीकृत कराते हुए जीएसटी डीलर बेस 25 लाख किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सम्बन्ध में कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में पंजीकरण बढ़ाने के लिए दिनांक 08-11-2021 से पंजीयन जागरूकता अभियान 2021 प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में कमिश्नर मिनिस्ती एस0 ने अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीकृत कराये जाने के लिए प्रदेश के समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर को विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। उत्तर प्रदेश शासन तथा कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में पंजीयन कैम्प एवं गोष्ठीयों के माध्यम से अधिकारियों द्वारा पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जी0एस0टी0 में पंजीयन योग्य व्यापारियों को पंजीयन के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें पंजीयन लिए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जी0एस0टी0 में पंजीयन प्राप्त करने वाले व्यापारियों को बिना कोई प्रीमियम दिये 10 लाख के व्यापारी दुर्घटना का लाभ प्राप्त होता है, इसके अतिरिक्त किसी भी कार्य के लिए सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहती है विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्य ऑनलाईन किये जा रहे हैं। रूपये 1.5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा समाधान योजना लाई गयी है तथा रूपये 5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के व्यापारियों को त्रैमासिक आधार पर रिटर्न दाखिल की सुविधा प्रदान की गयी है। उल्लेखनीय है कि जी0एस0टी0 पंजीयन व्यापारी के सम्मान का प्रतीक होने के साथ ही व्यापारिक उन्नति का प्रथम सोपान भी है, जिसमें जी0एस0टी0 लागू होने के बाद पूरे देश में कहीं से भी की खरीद पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलता है । कैम्प में उपस्थित व्यापारियों को जी0एस0टी0 के इन लाभों से परिचित कराते हुए जी0एस0टी0 में पंजीयन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जी0एस0टी0 पंजीयन के लिए इच्छुक व्यक्ति अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

Share