सेंट्रल वर्ज की देखभाल में लापरवाही के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ठेकेदार पर लगाया दो लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डी पार्क के सामने 130 मीटर रोड पर ग्रीन बेल्ट की देखभाल में लापरवाही करने पर ठेकेदार पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। तीन कार्य दिवस में यह रकम प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर महाप्रबंधक (परियोजना) एके अरोड़ा, प्रबंधक बीपी सिंह और उद्यान विभाग की टीम मंगलवार को 130 मीटर रोड के सेंट्रल वर्ज का निरीक्षण करने पहुंची। बी पार्क के सामने 130 मीटर रोड की सेंट्रल वर्ज खराब स्थिति में दिखी। महाप्रबंधक प्रोजेक्ट अरोड़ा ने सेंट्रल वर्ज के रखरखाव में लापरवाही मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई और दो लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। महाप्रबंधक ने यह रकम तीन कार्य दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं। भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिलने पर ठेकेदार को काली सूची में डालने की भी चेतावनी दी है। उद्यान विभाग के अधिकारियों को सेंट्रल वर्ज को शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा है। महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर कोई ठेकेदार लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।

Share