दिनांक 06/10/2021 को राज्यपाल आनन्दी बेन द्वारा निर्देशित एवं चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 251 आगंनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल आनन्दी बेन द्वारा की गयी। जिसके अन्तर्गत आगंनवाड़ी केन्द्रों को मूलभूत वस्तुऐं जैसे बाईसीकिल, पजल्स गेम्स बाल्स, क्ले, प्ले बुक, स्टोरी बुक, मैप्स, व्हाईट बोर्ड, मारकर, वेट मशीन, फस्ट एड बाक्स, बर्तन इत्यादि कुल 24 वस्तुएं वितरित की गयी। इस प्रोगाम के अन्तर्गत कुलपति द्वारा राज्यपाल की ऑनलाईन उपस्थिति में आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप को इस प्रोगाम हेतु दिये गये दान के लिये आईटीएस के प्रतिनिधि को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने इस कार्यक्रम हेतू किये गये सहयोग के लिये सभी महाविद्यालयों को धन्यवाद दिया।
आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चढडा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढडा द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम हेतू सहयोग प्रदान किया जाता रहता है।