गलगोटियाज विश्वविद्यालय में नर्सिंग में शोध की संभावनाएं विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ शुरू

आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ नर्सिंग के द्वारा नर्सिंग में शोध की संभावनाएं विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में यूपीईएस विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ0 सुनील रॉय ने भाग लिया। एफडीपी में पहले दिन की शुरूआत करते हुए गलगोटियाज विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 प्रिति बजाज ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ, एसजीटी यूनिवर्सिटी गुडगांव, कैलाश इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग ग्रेटर नोएडा, अभिलाष कॉलेज ऑफ नर्सिंग हिमाचल प्रदेश, और समर्पण इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज आदि संस्थानों के प्रतिभागियों को संबोधित किया।

स्कूल ऑफ नर्सिंग गलगोटियाज विश्वविद्यालय की डीन डॉ0 सुभाशिनी ने सभी आमंत्रित वक्ताओं का परिचय और कार्यक्रम की रूप रेखा को समझाया। दिन के दूसरे सत्र में यूसीआरडी गलगोटियाज की डीन मीनाक्षी शर्मा ने नर्सिंग में अनुसंधान सहयोग और वित्तीय पोषन के बारें में विस्तार से बताया। आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर की डॉ0 सुधारानी बी0 बन्नप्पागौदार ने नर्सिंग में शोध की अवधारनाओं विधियों और कार्यप्रणाली पर अपने ज्ञान एवं अनुभव को साझा किया। निमहंस नर्सिंग कॉलेज बैंगलोर के प्रोफेसर डॉ0 एस0 वल्लिअम्मल ने नर्सिंग में केस स्टडी में शोध पद्वति को शोध अध्ययन में कैसे अपनाया जा सकता है विषय पर प्रकाश डाला।

Share