कोरोना मामलों में कमी के चलते ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने बंद किये 2 ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन सेन्टर

ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित होम आइसोलेशन मे रहने वाले मरीजो के उपयोग के लिए आवश्यक ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिफिलिग की जिम्मेदारी निभाई जा रही है। कोविड संक्रमितो की सुविधा के लिये आक्सीजन गैस सिलेण्डरो की रिफिलिंग एवं आपूर्ति के लिए एक डिस्ट्रीब्यूशन/कलेक्शन सेन्टर ग्रेटर नौएडा ईस्ट क्षेत्र में तथा दूसरा ग्रेटर नौएडा वेस्ट क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं। आवश्यकतानुसार उक्त निर्धारित स्थलो से आक्सीजन गैस सिलेण्डरों को रिफिलिंग कराते हुये आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है।

ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान मे कोविड-19 संक्रमण की दर मे गिरावट के कारण आक्सीजन गैस सिलेण्डर की मांग कम होने से गौतमबुद्ध बालक इन्टर कालेज, नाॅलेज पार्क-5, ग्रेटर नौएडा एवं प्राथमिक विद्यालय, ग्राम सिरसा, ग्रेटर नौएडा के आक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफिलिंग एव सिलेण्डर को किराये पर दिये जाने वाले केन्द्रो को प्राधिकरण ने बंद करने का निर्णय लिया है|

इस के अतिरिक्त ग्रेटर नौएडा ईस्ट क्षेत्र के निवासियों हेतु सम्राट मिहिर भोज पार्क सिटी पार्क) एवं ग्रेटर नौएडा वेस्ट क्षेत्र के निवासियों हेतु प्राथमिक विद्यालय, ग्राम सैनी, ग्रेटर नौएडा केन्द्रो पर आक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफिलिंग एवं सिलेण्डर को किराये पर दिये जाने की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।

Share