शुक्रवार 23 अप्रैल को भारतीय नवयुवा फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में शारदा यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर युवाओं के लिए एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन रहेगा जिसमें समाज के प्रमुख लोग वक्ता के नाते हिस्सा लेंगे जैसे एमएसएमई, इंडस्ट्री व कंपनी के फाउंडर, उद्योगपति व स्टार्टअप जो अपने सफल अनुभव के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। कि कैसे एक सफल उद्योगपति व नए एंटरप्रेन्योर बने और क्या चुनौतियां और संभावनाएं आती है।
इस एंटरप्रेन्योरशिप सफर में आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और रजिस्टर करने के लिए लिंक पर जानकारी भेजें- https://bit.ly/yec2021, या फिर संपर्क करें- 9958998074, 9873693609, 9990643505 जिससें हम आगे आपसे जुड़ पाएंगे और कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मेंटरिंग, हैंड होल्डिंग देंगे।