ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 में जिओ फाइबर वाई-फाई
लगने का काम शुरू हो चुका है। यह कार्य पिछले लंबे समय से विलंबित था। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के आई ब्लॉक मेन रोड से काम शुरू हो गया है।
सेक्टर के अंदर पिछले कई सालों से जिओ फाइबर वाईफाई की डिमांड चलती आ रही थी। आरडब्लयूए अथक प्रयासों से सेक्टर के अंदर जियो वाई फाई का काम शुरू हो गया है। जल्द ही पूरे सेक्टर में वाईफाई कनेक्शन शुरू हो जाएगा और सेक्टर पूरा फाइबर वाईफाई से लैस नजर आएगा।
इस मौके पर जिओ के अमित सिंह और दीपक शर्मा ने बताया कि फरवरी के लास्ट तक लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। मार्च के फर्स्ट वीक से कनेक्शन चालू कर दिए जाएंगे। सेक्टर के अंदर और हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सेक्टर में कनेक्शन चालू हो जिसके लिए आरडब्ल्यू का काफी सहयोग हमें लेना पड़ेगा।
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि जिओ फाइबर केबल के लिए पिछले कई महीनों से लगातार जियो अधिकारियों से संपर्क में थे और काफी अथक प्रयासों से यह कार्य शुरू हो पाया है।