डीएनडी पर सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय का किया जनहित मोर्चा ने स्वागत

डीएनडी पर सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय का किया जनहित मोर्चा ने स्वागत किया है। नवाब सिंह नागर ने बताया कि कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव की कोर्ट ने नोएडा टोल बिज कंपनी की याचिका को निरस्त करते हुए मा उच्च न्यायलय के डीएनडी फ्री करने के निर्णय को बहाल रखने का जनहित मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर स्वागत किया है। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठ्ाई खिलाकर जनता की लडाई की जीत की खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायल बिल्कुल सही निर्णय दिया है जनता की लूट से बचाने का यह निर्णय है, साथ की कोर्ट ने कैग से जांच कराने का भी आदेश दिया है। इससे कंपनी के तत्तकालीन वरिष्ठ आईएस अधिकारियों की साजिश भी उजागर हो जाएगी। जनहित मोर्चा लंबे समय से कंपनी के खातों की कैग से जांच की मांग कर रहा है था। नोएडा संयोजक अनिल गुप्ता ने कहा कि हम लोग नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में पिछले 4-5 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, इस मुद्दे को उठाने के लिए लंबे समय से इस लूट के विरूद्ध जन जागरण चल रहा था, विगत 28, 29 सितंबर को डीएनडी पर ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें 32 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के दौरान डीएनडी टोल फ्री रहा था। आज इस अवसर पर नवाब सिंह नागर, अनिल गुप्ता, राजे कसाना, उदयवीर सुनील भाटी, मनवरी नागर, सुनील चाबडा, चैनपाल प्रधान, विजय नागर, गजेन्द्र भाटी, मेघराज भाटी, रविनागर, टिन्कू भाटी, बिजेन्द्र सिंह, मनीन्द्र भाटी, अंशुल चौ, नितिन भाटी, निखिल नागर, वेदप्रकाश शर्मा, कपिल भाटी, हैप्पी शर्मा, संयज सिंह, एस त्रिपाठी, जयवीर भाटी, सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Share