दिनांक 2 अगस्त 2020 को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा एव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन शिक्षा : चुनौतियां एवं समाधान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
इसके मुख्य अतिथि प्रो रजनीश जैन, सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली थे। वेबिनार का संचालन डॉ सन्ध्या तरार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारम्भ किया। डॉ विवेक कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति तथा प्राचीन ज्ञान परंपरा के मूल्यो को पुनः स्थापित करेगी।
समीर कौशिक क्षेत्र संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए न्यास द्वारा संचालित विभिन्न अकादमिक गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यकम की शुरुआत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा जी ने की।अपने उद्बबोधन भाषण में उन्होँने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों की चर्चा की । प्रो शर्मा जी ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय कोरोना काल में पठन पाठन के सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया।
मुख्य अतिथि प्रो राजनीश जैन जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलूवो पर प्रकाश डाला एवं नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया । इस वेबिनार में प्रो रविन्द्र राम चन्द्र कन्हरे, भुतपुर्व प्रति कुलपतिकुलपति इग्नू नई दिल्ली, प्रो प्रकाश बरतुनिया,कुलाधिपति,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रो कृष्ण भूषण दास, प्रति कुलपति इग्नू नई दिल्ली, श्री प्रियन्क कानूनगो चेयरपरसन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, प्रो नरेंद्र तनेजा कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय, प्रो नीलिमा कटियार कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय, प्रो सुरेन्द्र गखर कुलपति इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवारी हरियाना, प्रो सुषमा यादव कुलपति भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां सोनीपत, प्रो राजेंद्र प्रसाद कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पॉलिसी में शामिल बदलाव अगर सही तरीके से लागू होते हैं, तो क्वालिटी एजुकेशन शिक्षा का स्तर जरूर ऊंचा होगा।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रो रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय संयोजक शिक्षा तकनीकी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ सन्ध्या तरार ने कल्याण मंत्र से किया।
वेबिनार के आयोजन में समीर कौशिक क्षेत्र संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पश्चिमी उत्तर प्रदेश, डॉ विवेक कुमार मिश्र, डॉ अक्षय कुमार सिंह, डॉ सन्ध्या तरार एवं डॉ कृष्ण कान्त द्विवेदी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा का विशेष योगदान रहा।