Corona की लड़ाई में अब हमारी बारी — आत्मनिर्भर भारत की और उधमी और कामगार

डाक्टर, पुलिस, प्रशासन और जवान कोविद१९ वारियर्स बनकर अनवरत अपना फ़र्ज़ निभा रहे है! किसान भाई भी फसल लहलहा कर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं!

हम कामगार और उधमी है केवल कारख़ाना चलाना और व्यवसाय दौड़ाना ही जानते है! साथियों बहुत आराम हुआ लॉकडाउन ३ तक सब ठिठके थे, ठहरे थे, रुके थे – अब करनी है कमी की भरपाई और लड़नी है Make in India लड़ाई!

आओ दुनिया को हम अपना हुनर और क़ाबिलियत की ताक़त दिखा दे! हम भारतीए होने के सही मायने समझा दे!

नयी वैश्विक post Covid में भारतीय उधमी और मज़दूर की मज़बूती और जज़्बात पर करेंगे सब गौर — होगा दुनिया में एक ही शोर क्वालिटी का नाम Made in India होगा सब और आओ हम सब कोरोना को हराए अपने व्यवसाय और उधोग को आगे की और अग्रसर करके!

Share