महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम ने उठाया गरीबों के खाने का बीडा

सर्वविदित है की आज पूरा विश्व कोरोना वायरस नाम की महामारी से ग्रसित हो रहा है हमारा देश भारत दी भी इस चपेट में पूरी तरह आ चुका है । हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ,प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी इससे उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हैं ।पूरा प्रशासन तंत्र इससे बचाव में लगा है ।हमारा गौतम बुध नगर जिला भी काफी हद तक इससे प्रभावित है ,लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदय, हमारे तीनों प्राधिकरण के सी ई ओ पुलिस कमिश्नर एवं इनकी पूरी टीम साथ में कई छोटी-बड़ी सामाजिक संस्थाएं आरडब्ल्यूएस और हमारी महिला शक्ति सामाजिक समिति की पूरी टीम अपनी पूरी ताकत से ईस आपदा का मुकाबला करने में तन मन धन से लगी हुई है । जहां महिला शक्ति की सचिव अंजू पुंडीर एवं पदाधिकारी गीता पुंडीर महिला आपदा सेवादल के नाम से विभिन्न घरेलू महिलाओं को साथ में लेकर लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेवारी ले रखी है ।वही कुछ अन्य सदस्यों ने अध्यक्ष साधना सिन्हा के नेतृत्व मैं सेक्टरों मैं खाने पीने की गरीब एवं कमजोर वर्ग की लोगों की क्या व्यवस्था है इस पर अपनी नजर बनाई हुई है ।साथ ही शहर में रहने वाले सिंगल गर्ल वाकिंग या स्टूडेंट को कहीं कोई परेशानी तो नहीं आ रखी है इस पर पूरी तरह काम कर रही है। वही इटावा आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर राशन बटवा ने का काम अध्यक्ष साधना सिन्हा उपाध्यक्ष बीना शुक्ला श्रीमती माही एवं अप्रत्यक्ष रूप से काफी महिलाएं लगी हुई हैं । इसी क्रम में कल अध्यक्ष साधना सिन्हा ने इटावन सेक्टर में लोगों से घूम घूम कर यह जानकारी एकत्रित की कि लोगों को खाना या राशन मिल पा रहा है या नहीं कोई भी परिवार या व्यक्ति भूखा तो नहीं है इसकी सूचना जब अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों को दी गई ।तो आज कुछ सुधार देखने को मिला ।फिर भी अभी वहां काफी लोग हैं जिन्हें भोजन और राशन नहीं मिल पा रहा। प्रशासन को और हम सबको मिलकर इस पर काम करना होगा। आज इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बीटा 2 सेक्टर की जानकारी ली तो पता लगा कि यहां पिछले 2 दिनों से कोई फूड पैकेट नहीं बट रहे ।इसकी बात जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदार अधिकारी से की गई तो कुछ लोगों को आज पैकेट ला कर दिए गए लेकिन यह पिछले 2 दिनों से क्यों बंद है यह उन्हें भी पता नहीं है अतः अध्यक्ष साधना ने बताया की हम यह मुहिम हर दिन जारी रखेंगे और भिन्न-भिन्न सेक्टरों एवं सोसायटीयों का द्वारा करके यह जानकारी लेते रहेंगे की एक भी व्यक्ति भुखा तो नहीं रह रहा।

Share