गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंडस्ट्रीयल विज़िट के अंर्तगत सेवियर बायोटेक लिमिटेड का दौरा किया

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के छात्रों ने इंडस्ट्रीयल विज़िट के अंर्तगत ग्रेटर नोएडा के सेवियर बायोटेक लिमिटेड का दौरा किया। इस विज़िट में एग्रीकल्चर के बी0एस0सी0 ऑनर्स बी0एस0सी0 माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ग्रीन हाउस प्रौद्योगिकी की शैक्षणिक गतिविधियों को सीखना था। छात्रों एवं अध्यापकों ने सेवियर बायोटेक पहुंचकर अनुसंधान के विकास समन्यक डॉ0 विरेन्द्र पटेल से अनुसंधान की जानकारी प्राप्त की। डॉ0 पटेल और उनकी टीम ने पेरी, शहरी कृषि, खाद्य सुरक्षा, कृषि रोजगार एवं आय, गरीबी उन्मूलन, सामुदायिक संसाधनों के विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और इसकी प्रर्यावरणीय स्थिरता में भूमिका के बारें में विस्तार से बताया। डॉ0 पटेल ने हाइड्रोपोनिक्स सब्जी उगाने वाले चैंबर पॉली हाउस, ग्रीन हाउस और शेड नेट नर्सरी की जानकारी छात्रों के साथ साझा करते हुए कंप्यूटराइज्ड फर्टिगेशन सेटअप की पॉली हाउस में भूमिका दिखाई। वनस्पति विशेषज्ञ डॉ0 धर्म सिंह ने सब्जी उत्पादन में ड्रिप सिंचाई प्रणाली के उत्पादकता प्रभाव और उसकी स्थिरता के बारे में बताया। डॉ0 सिंह ने छोटे भूमि क्षेत्र में बडी मात्रा में फसलों के लिए ग्रीन हाउस प्रौद्योगिकी के फायदों के बारे में बताया। जिनके द्वारा वर्ष भर में खुली फसल उत्पादन की तुलना में अधिक मात्रा में उत्पादन करके शहरी बाजार की आवश्यकता को पूरा किया जाता है। एक अन्य विशेषज्ञ डॉ0 आयुषी ने नियंत्रित आर्द्रता और वायु संचलन के लिए एक विशेष प्रणाली के साथ डिजाइन आर्किडेरियम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आर्किड पौधों के लिए उच्च प्रकाश व्यवस्था प्रदान करने और सीधे कठोर धूप से बचाने के लिए आर्किडियम का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि हम आर्किडेरियम की संरचना के लिए जंग रहित धातु फ्रेम का उपयोग करते है। और आर्किड को पानी एवं उर्वरक की आपूर्ति के लिए ड्रिप सिस्टम द्वारा सिंचाई और उर्वरकता प्रदान की जाती है। अंत में छात्रों और अध्यापकों ने सेवियर बायोटेक प्रयोगशाला का भ्रमण किया साथ ही साथ विंट्रो और विवो प्रक्रिया की तैयारी को देखा। इस दौरान स्कूल ऑफ एग्रीकलचर के डीन डॉ0 गणेश भट्ट और अन्य शिक्षक मॉजूद रहे।

Share