फादर एग्नेल स्कूल में दीवाली के सुअवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

गत दिवस फादर एग्नेल स्कूल में दीवाली के सुअवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा सात के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया और दीवाली मनाने का प्रयोजन बताया। नृत्य और भजन के द्वारा प्रभु श्री राम के राजतिलक ने सभी को भाव विभोर कर दिया। एक लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों को दान देने के लिए प्रेरित किया गया। गरीब की दीवाली को सार्थक बनाने में हमें योगदान देना चाहिए ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग दीपोत्सव के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मना सके। प्रधानाचार्य सिस्टर मारिया नेंसी ने दीवाली का संदेश देते हुए कहा कि हम सब के अंदर एक दीप प्रज्वलित होता है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे उस दीप के प्रयोग से औरों के जीवन में उजाला करते हैं।और सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Share