चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 31वे दीक्षान्त समारोह में अध्यक्षा श्रीमती आनन्दीबेन पटेल माननीया कुलाधिपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार रही | तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चन्द्र जी सदस्य नीति आयोग व पन्द्रहवाँ वित्त आयोग भारत सरकार नई दिल्ली रहें| दीक्षान्त समारोह में मेरठ मण्डल के सभी जिलों में नर्सिंग कोर्सो में जिला गौतमबुद्धनगर का नाम प्रथमं स्थान पर रहा है |
ग्रेटर नोएडा के कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एन्ड पैरा-मेडिकल साइंसेज की छात्राओं को बी०एस०सी० नर्सिंग में रीमा सिंह को, पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग में प्रीति शर्मा को व एम०एस०सी० नर्सिंग में कृष्णा कुमारी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति महोदय श्री नरेन्द्र कुमार तनेजा जी ने कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की उपरोक्त सभी छात्राओं को कुलपति स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया तथा उपकुलपति महोदया सुश्री वाई०विमला जी के द्वारा उपरोक्त सभी छात्राओं को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के छात्र /छात्राओं को पिछले तीन साल से लगातार बी०एस०सी० नर्सिंग में व,पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग में कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा रहा है|संस्थान की छात्राओं को कुलपति स्वर्ण पदक ,प्रमाण पत्र तथा विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने पर संस्थान के चेयरमैन महोदय ने कहा कि आज के समय मे बेटियाँ जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है | इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर श्री सन्दीप गोयल, धनेश शर्मा, लेखा बिस्ट, रंजिता डीसूजा आदि शिक्ष, शिक्षिकाएँ एवं सभी स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं के माता-पिता उपस्थित रहे|