हिंदी दिवस के अवसर पर एसेंट इंटरनेशन स्कूल में विशेष हिंदी प्रार्थना सभा का आयोजन  

हिंदी भाषा जो आत्मीयता की पहचान है, जो अनेक रचनाकारों की कर्मभूमि एवं हमारी भारतीय संस्कृति की भी पहचान है । उसी भाषा को सम्मान देने के लिए तथा उसकी महत्ता, व्यवहारिकता, आत्मीयता और प्रसार को मद्देनजर रखते हुए एसेंट इंटरनेशन स्कूल में शनिवार, 14 सितंबर को एक विशेष हिंदी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने संपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में ही किया।

 

कक्षा सातवीं की छात्रा भूमिका गर्ग द्वारा एक कहानी साँझा की गई जिसका उद्देश्य परीक्षा के दिनों में छात्रों में आत्मविश्वास भरना था, जो छात्रों को प्रेरणा देने वाली रही । कक्षा 12वीं की छात्रा दर्शिका तोमर द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।
 सभा के अंत में प्रधानाचार्य श्री बिरेन्द्र बंसल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकारों प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद जैसे लेखकों एवं कवियों को उनके साहित्य के लिए हमेशा याद किया जाता है । साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को क्षेत्रीय भाषा के स्थान पर शुद्ध हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मानक हिंदी भाषा के प्रयोग पर बल दिया।
Share