जेवर एयरपोर्ट : टाउनशिप बसाने के लिए शासन ने 236 करोड़ रूपये की दी स्वीकृति

Greater Noida : जिन किसानों की आबादी जेवर के पास बनने वाले इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट में आ रही है उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट से प्रभावित किसान परिवारों को बसाने के लिए 48 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बसाई जाएगी।
इसके लिए जमीन अधिग्रहण और निर्माण के लिए शासन ने फिलहाल 236 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। प्रभावित किसानों को जेवर के पास ही बांगर में बसाया जाएगा।
इस इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले चरण में रोही, पारोही, रन्हेरा, बनवारीबास, दयानतपुर और किशोरपुर की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने किसानों को 2094 करोड़ रुपये का मुआवजा बांट दिया है। 745 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा ले लिया गया है।

Share