अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश पूजा का त्योहार

 

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश पूजा धूमधाम तथा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सोसाइटी के क्लब हाउस में विशाल गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। गणपति जी की विशाल और आकर्षक प्रतिमा खास तौर पर तैयार कराई गई है जिसकी ऊंचाई लगभग 7.5 फ़ीट है। सुबह 9 बजे से ही भक्तजन पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहे। गणेश पूजन तथा पुष्पांजलि के पश्चात सभी सोसाइटी वासियों को प्रसाद तथा भोग वितरण किया गया। संध्या भजन तथा आरती के पश्चात भंडारे व रात्रि भोज का आयोजन भी सोसाइटी के लोगों द्वारा किया गया है। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में गणपति पूजनोत्सव लगातार तीन दिनों तक चलेगा।

 

 

कल सुबह भी पूजा-आरती होगी तथा परसो पूजा व आरती के पश्चात गणपति बप्पा की विदाई की जाएगी। सोसायटी में भव्य गणपति पूजा का आयोजन सभी निवासियों के प्यार और स्नेह से एक साथ मिलकर बच्चे,बुजर्ग,माता, बहनो एवं तमाम रेज़ीडेंट्स सभी के पूर्ण सहयोग से किया जा रहा है। बच्चों के मनोरंजन के लिए पूजा के साथ साथ खास तरह के झूलों,जोकर आदि का प्रबंध किया गया है। गणेश पूजा आयोजक समिति में रंजन समंत्रे, समरेश मंडल, दिशांत ओझा, स्वप्निल गुप्ता, प्रकाश गंतानायत,देबि प्रसन्ना,बिकास, प्रदीप दुबे, शरद शैली, मनोरंजन,अविनाश,उमेश, ब्रजेश शुक्ला, सुनील दुबे, देवेंद्र सिंह, समीर गोयल, विनोद इत्यादि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Share