गलगोटियाज विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी के दस-दिवसीय वार्षिक कैंप का हुआ समापन

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के परिसर में चल रहे एन सी सी के दस-दिवसीय वार्षिक कैंप के समापन समारोह में एन० सी० सी० कैडेट्स ने किया अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन। इस कैंम का आयोजन 31 उ०प्र० कन्यावाहिनी एन० सी० सी० के सौजन्य से किया गया। इस कैंप में जिला गौत्तमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, बड़ौत और शामली सहित 6 जिलों की 10 बटालियनों के साथ-साथ गलगोटियाज विश्वविद्यालय की 31वीं एन सी सी बटालियन के कैडेटस सहित कुल 650 कैडेट्स ने भाग लिया।

सुबह की परेड से लेकर शाम तक के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ड्रिल ऑप्रेशन, मैप रीडिग, हथियार चलाना, अपने हथियार 0.22 राइफल, (एस० एल० आर०) सैल्फ लोडिंग राइफल को खोलना और फिर दोबारा से जोड़ना इन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की बहुत ही संजीदगी और बारीकीयों के साथ सभी कैडेटस को कठोर अनुशासन की परिधि में ये ट्रेनिंग दी गयी। सभी कैडेटस को बार-बार हिदायत दी गयी कि वो अपने पूरे जीवन भर सदैव अनुशासन का अनुपालन करेंगें।
थल सेना कैंप एवम् इन्टर ग्रुप कम्पटीशन की तैयारियाँ भी बहुत ही जोरदार तरीके से कराई गयी। जिसमें कैंप (कमान्डैंट) कर्नल श्रोत सिंह, सूबेदार मेजर अशोक कुमार, सी० एच० एम० जगबीर सिंह, (ट्रेनिंग जे० सी० ओ०) सूबेदार राजकिशोर शाह तथा अन्य कैडेट्स बटालियनों से आये अधिकारीयों एवम् समस्त पी० आई० स्टाफ ने इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इसके साथ-साथ कैडेट्स के सर्वांगीन विकास के लिये अनेक प्रकार के भव्य साँस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता और चित्रकला जैसी अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दस दिवसीय कैम्प का समापन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया।
 समापन समारोह में गलगोटियाज विश्वविद्यालय की वाइस चाँसलर रेनू लूथरा ने सभी कैडेटस को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी। इस अवसर पर ध्रुव गलगोटिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी गलगोटियाज विश्वविद्यालय, पालटैक्निक विभाग के प्रधानाचार्य के० एम० दीक्षित, श्रीशांत शर्मा मीडिया प्रभारी गलगोटियाज यूनिवर्सिटी भगवत प्रशाद शर्मा, छात्र सर्वागिंक विकास अधिकारी अमन तिवारी, प्रो0 धीरेन्द्र मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
Share