जिलाधिकारी बीएन सिंह गिरते भूजल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करा रहे हैं। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी सरदार प्रसून द्विवेदी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा ग्राम मोम नाथल की खसरा संख्या 25 क्षेत्रफल 1.113 हेक्टेयर भूमि पर टेकचंद संतु जयप्रकाश आदि निवासी कोंडली बांगड़ द्वारा लगभग 2 वर्ष से कब्जा कर लिया गया था। जिसके कब्जे को तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट से बेदखल किया गया तथा आज 10 जून को नायब तहसीलदार आरती यादव द्वारा राजस्व टीम की मदद से उपयुक्त जमीन पर कब्जा लिया गया तथा उपरोक्त जमीन पर तालाब के रूप में खुदाई कर तालाब निर्मित कराया जा रहा है।
ग्राम मोमनाथल में तालाब से अवैध कब्जा हटवा कर कराया जा रहा है सौंदर्यकरण

यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील के अन्य तालाबों का भी सौंदर्य करण कराने की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम मोमनाथल में तालाब से अवैध कब्जा हटवा कर कराया जा रहा है सौंदर्यकरण