गलगोटिया विश्वविद्यालय, ने जीईईई, जीयू-मैट, जीयू-एलसैट की परीक्षा का किया आयोजन ,22,जून को होंगे परिणाम घोषित

गलगोटिया विश्वविद्यालय, ने जीईईई, जीयू-मैट, जीयू-एलसैट की परीक्षा को किया एक साथ आयोजन । 11 राज्यों के 22 शहरों में एक साथ परीक्षा का आयोजन किया गया। गलगोटिया काॅलिज ऑफ़ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नाॅलोजी भी रहा सेंटर।

आज 15, जून 2019 को गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा जीईईई (गलगोटिया इंजिनियरिंग  एंट्रेंस ऐग्जाम) अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी मेनेजमैंट एप्टीटयूड टैस्ट, और  गलगोटिया यूनिवर्सिटी लाॅ स्कूल एडमिशन टैस्ट 2019, की परीक्षा पूरे देश में एक साथ आयोजित की गयी। जिसके लिए 11 राज्यों में 22 परीक्षा सेंटर बनाए गये थे।
परीक्षा परिणाम 22,जून को घोषित किया जाएगा।  छात्र परीक्षा परिणाम या अधिक जानकारी आॅन लाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशान्त शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए देश भर से 40 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बारहवी की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र, छात्राओं को ही पंजीकरण की अनुमति दी गयी थी। परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित हुई।
सेंटरः (झारखण्ड) रांची, (बिहार) पटना,(आसाम) गोहाटी, (उत्तर-प्रदेश) आगरा,  इलाहाबाद, बरेली, फरीदाबाद, गौरखपुर, गाजियबाद, कानपुर, लखनऊ, मेरठ्, वाराणसी, ग्रेटर नाॅएडा, (चण्डीगढ) चण्डीगढ, (उत्तराखण्ड) देहरादून, (दिल्ली) दिल्ली एनसीआर 1, दिल्ली एनसीआर 2,(मध्यप्रदेश) गवालियर, (राजस्थान) जयपुर,कोटा, (महाराष्ट्र) मुम्बई,
Share