स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन के संकाय सदस्यों का वियतनाम दौरा

Greater Noida (22/05/19) : संयुक्त राष्ट्र संघ, राष्ट्रीय वियतनाम बौद्ध संघ एवं वियतनाम सरकार ने 16वें संयुक्त राष्ट्र बुद्ध दिवस पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू थे। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को आमन्त्रित किया गया था। जिसमे रुचि दिखाते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता विभाग से छः शिक्षकों एवं एक मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक भी आमन्त्रित किए गए थे।
सभी शिक्षकों के लेख प्रकाशित किए गए हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जिन शिक्षकों ने भाग लिया उनके नाम निम्न हैं:
डाॅ अरविंद कुमार सिंह, डाॅ इन्दु गिरीश, डाॅ गुरमेत दोर्जे, डाॅ चन्द्रशेखर पासवान, डाॅ मनीष मेश्राम एवं डाॅ आनन्द प्रताप सिंह। डाॅ अरविंद कुमार सिंह एवं डाॅ आनन्द प्रताप सिंह के शोध पत्र में वयक्त तथ्यों को सम्मेलन में विश्व भर से आए विद्वानों के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी मिला।
सम्मेलन के समापन के पश्चात, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का एक तीन सदस्यों का प्रतीनीधि मण्डल अरविंद कुमार सिंह, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, डॉ गुरमीत दोरजे और डॉ चंद्रशेखर पासवान वियतनाम के विभिन्न विश्वविद्यालयों (बौद्ध अध्ययन से संबंधित) एवं बौद्ध विहारों का दौरा किया। ये दौरा वैसे संस्थानों का हुआ जहाँ से ज्यादातर छात्र भारत में बौद्ध अध्ययन के लिए आते हैं या कहें की भेजे जाते हैं।
इस क्रम में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल सर्व प्रथम वियतनाम के हुए सिटी में स्थित वियतनाम  बौद्ध विश्वविद्यालय का दौरा किया। वहाँ डॉ थीच हूंग ऐन, कुलसचिव एवं वाइस रेकटर ने किया। इस दौरान शैक्षिक एवं छात्रों के आपसी आदान प्रदान और दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग आदी विषयों पर चर्चा हुई। अन्त में इस दौरे को यादगार बनाने हेतु गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा वियतनाम बौद्ध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष वृक्षारोपण किया गया।
तत्पश्चात यह प्रतिनिधि मण्डल वियतनाम बौद्ध विश्वविद्यालय की हो चिन्ह मिन्ह सीटी में अवस्थित परिसर का भी दौरा किया। यहाँ प्रतीनिधि मण्डल का स्वागत प्रो डॉ थीच नाह्ट टु, रेकटर द्वारा किया गया। डॉ टु के अलावा वीबीयू के उच्च अधिकारियों के साथ छात्र आदाने प्रदान एवं शैक्षिक सहयोग, शोध पत्रों के प्रकाशन एवं संयुक्त सेमिनार आदि विषयों  पर गहन चर्चा हुई। थिच नट तू जिसने अपनी टीम का परिचय दिया।
इस वार्ता में वियतनाम बौद्ध विश्वविद्यालय की ओर से डाॅ टु के अलावा  डॉ थीच टैम ड्यूक, ह थीच बुउ चन्ह, थीच विएन ट्राई, थिच फुओक डाट और हो ची मिन्ह सिटी में वियतनाम बौद्ध अकादमी के कुछ व्याख्याता।  दोनों दलों ने सम्मेलन में सह-मेजबानी, बौद्ध पुस्तकों और प्रशिक्षण और पीएचडी शोध  प्रबंध को प्रकाशित करने और भारतीय बौद्ध पृष्ठभूमि और वियतनाम को विकसित करने में योगदान देने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के नए अवसरों आदि पर चर्चा हुई।
इस दौरे को यादगार बनाने एवं इस दौरान हुई चर्चा को अमलीजामा पहनाने के लिए बातचीत का यह दौर आगे भी जारी रहेगा एवं सम्भवतः इस वर्ष के अन्त तक इस का एक प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा।
Share