सामाजिक कार्यों को लेकर जी.एल. बजाज संस्था न तथा बाॅश के बीच हुआ करार

जी. एल. बजाज संस्थान तथा राबर्ट बाॅश के बीच एक करार हुआ। करार के तहत अब जी.एल.बजाज संस्थान तथा बाॅश कंपनी मिलकर छात्रों, प्राध्यापकों तथा समाज के लिये विभिन्न कार्य करेंगे। इस करार के तहत समाजिक उपयोगिता के टेक्नीकल प्रोजेक्ट्स पर एक दूसरे का सहयोग किया जायेगा। वही कंपनी छात्रों को प्लेसमेंट में प्राथमिकता देगी इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट व अण्डर ग्रेजुएट छात्रों को भी प्रोजेक्ट्स से जोडा जायेगा। इस करार के तहत कंपनी टेक्नीकल इवेन्ट तथा कान् फ्रेंस सेमिनार इत्यादि आयोजित करवाने के लिये भी स्पोन्सरशिप दिया करेगी इस करार की अवधि 5 वर्ष की है। इस करार पर कंपनी की तरफ से हेड यूनिवर्सिटी रिलेशन्स एण्ड ट्रेनिंग एण्ड डेवलोनमेंट श्री बेलूर मोहन तथा जी.एल.बजाज संस्थान की तरफ से संस्थान के वाइय चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये।

इसके साथ ही त्रि-पार्टी समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गये। जो कि उपर लिखे गये दो संस्थानों तथा इंडियन रोड़ सेफ्टी केम्पेन, साॅल्व के बीच हुआ। इंडियन रोड़ सेफ्टी केम्पेन, साॅल्व एक युवाओं द्वारा संचलित नाॅन प्रोफिट संस्थान है जो आई.आई.टी, दिल्ली के भूतपूर्व छात्रों द्वारा संचालित है। तथा अभी सड़क सुरक्षा संबधित परियोजना ‘साॅल्व’ के तहत रजिस्टर्ड है। इस करार के तहत छात्रों को सड़क सुरक्षा हेतु जागृत किया जायेगा इस करार की अवधि एक वर्ष है। यह करार राबर्ट बाॅश कंपनी की तरफ से कंपनी के वाइस प्रेसिडेन्ट, हेल्थकेयर श्री गुरुप्रसाद तथा जी.एल.बजाज संस्थान की तरफ से श्री पंकज अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

Share