एसेंट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नॉएडा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

Greater Noida: 1 मई को एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया ।  जिसका उद्देश्य सहायक वर्ग के कार्यों के प्रति सम्मान का भाव दर्शाना थाद्य इसका शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा में इश्वर की स्तुति से किया गया।  जिसमें विद्यालय के सहयोगी वर्ग को यथोचित स्थान देकर उन्हें विशेष सभा का भागीदार बनाया गयाद्य जिसमें प्राइमरी विंग द्वारा विभिन्न व्यवसायों को पोशाकों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए समाज में अपने महत्वपूर्ण श्रम  से अवगत कराया गयाद्य जिनके बिना हमारी दैनिक दिनचर्या अवरुद्ध जाती है।
 कक्षा सातवीं व आठवीं के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक ‘नई सोच नया सवेरा ‘ के माध्यम से सह सहायक वर्ग के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनकी अहम कार्य शैली पर प्रकाश डाला जो काबिले तारीफ थाद्य इसी अवसर पर आई एम ओ,  एन सी यू,, जी एफ ओ में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को स्वर्ण,  रजत व कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गयाद्य अंत में प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र बंसल जी ने अपने विद्यालय के सह सहायक वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में उनकी अहम भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए प्रत्येक श्रम की महत्वता को कहानी के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
Share