जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवह न विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

 

Greater Noida : जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह द्वारा निर्देश के दिए गए। जिसके अनुपालन में परिवहन विभाग, गौतम बुध नगर के प्रवर्तन दलों के द्वारा जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक्सप्रेस वे साथ ही सेक्टर 21, 25 , 30 ,सेक्टर 62, 63, डीनडी , कलिन्दी कुंज के आस पास के क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

जिसमे परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित होने वाली चार बसों का चालान किया गया । ओवरलोड माल का परिवहन करने वाली 6 ट्रकों को सेक्टर 62 डी पार्क में सीज किया गया एवं 4 ओवरलोड वाहनों का चालान किया | बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग किये वाहन चलाने वाले 113 चालकों के वाहनों का चालान किया गया।जिनमे 54 बिना सीटबेल्ट एवं 59 बिना हेलमेट हैं। बिना उत्तर प्रदेश राज्य का कर जमा किये संचालित होने वाले अन्य राज्यों की 02 टैक्सियों का चालान किया गया। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share