Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 में हाई टेंशन बिजली की लाइन के नीचे बनी ग्रीन बेल्ट एवं पार्क का निर्माण सेक्टर के लोगों के लिए किया गया है लेकिन ग्रीन बेल्ट एवं पार्क पर सेक्टर में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा अवैध कब्जा कर क्रिकेट एकेडमी चलाई जा रही है अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित ज्ञापन एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्ता को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत सेक्टर डेल्टा 2 में स्थित ग्रीन बेल्ट सेक्टर के निवासियों के उपयोग हेतु बनी है लेकिन सेक्टर में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट में अवैध कब्जा कर पब्लिक स्कूल के द्वारा क्रिकेट एकेडमी चलाई जा रही है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि क्रिकेट एकेडमी में स्कूल एवं बाहरी स्कूलों के बच्चे क्रिकेट खेल सीखने आते हैं क्रिकेट मैच के दौरान माईक के द्वारा खेल के परिणामों को संबोधित किया जाता है
जिस कारण सेक्टर में भारी शोरगुल होता है इस वजह से सेक्टर के बड़े बुजुर्ग एवं बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा कर प्राधिकरण को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी स्कूल के द्वारा कर रखी है जिस कारण सेक्टर के लोग ग्रीन बेल्ट में पहुंच भी नहीं पा रहे हैं उन्होंने कहा कि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है स्कूल के द्वारा चारदीवारी कर गेट पर ताला लगा रखा है जिससे सेक्टर के लोगों एवं बच्चों को ग्रीन बेल्ट में खेलने से भी वंचित हो रहे हैं।
इस दौरान,चौधरी प्रवीण भारतीय आलोक नागर बृजेश भाटी मनीष भाटी बीडीसी आशुतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे