वेदार्णा फाउंडेशन द्धारा आज नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा स्थित आई आई एल एम कॉलेज में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक संदीप कुमार के अनुसार शिविर आज सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आईआईएलएम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें आईआईएलएम कॉलेज के छात्र छात्राओं और कर्मचारियों के अलावा आस पास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
ज्ञात रहे वेदार्णा फाउंडेशन पिछले काफी समय से भिन्न भिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा है। इन अभियानों में जनसंख्या जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा जागरूकता अभियान सम्मिलित है।
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग का विशेष महत्व है, जिसको अब पूरा विश्व मानता हैे। योग से हमें शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। शिविर में डॉ०कुलदीप मलिक और उनकी टीम के सदस्यों ने उपस्थित जन समूह को सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्रणायाम और ध्यान के साथ साथ तालिवादन और हास्य प्रकियाओं का अभ्यास कराया।
पूरे योगाभ्यास के दौरान सभी लोगो का योग के प्रति समर्पन देखतेे ही बन रहा था। शिविर के समापन पर योग गुरु इंजीनियर रामपाल ने उपस्थित जन समूह के सामने योग और स्वास्थ्य पर अपने विचार रखें और सभी को प्रातः उठकर प्रतिदिन योग करने की सलाह दी।
शिविर के अंत में आईआईएलएम कॉलेज की निदेशिका डॉक्टर मीनू सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर पूरी वेदार्णा टीम और उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे योग शिविर जारी रखने की बात कही।शिविर के संचालन मेंं डॉ०प्रियंका मालिक, श्रीमति अलका गुप्ता, सूरज, सिद्धार्थ, आशु, हरिओम आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।