आई टी एस, कालेज आॅफ फामेर्सी मुरादनगर के छात्रों ने फेयरवेल मेें मचायी धूम

 

Greater Noida (19/4/2019) : आई टी एस, कालेज आॅफ फामेर्सी में 18 अप्रैल  को फार्मेसी विभाग में अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिये थ्ंतमूमसस कार्यक्रम ’’जा जी ले अपने जिदगी ’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के निदेषक डा.एस.सदीष कुमार ने सरस्वती माॅं के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। डा. सदीष ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली तथा संस्थान के उद्वेष्य के बारे मे बताया तथा छात्रों को गुणवतापूर्ण षिक्षा प्रदान कर उनसें कहा कि वह कुषल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करें।

उन्होनें बताया कि आई टी.एस. कालेज आॅफ फार्मेसी विभाग में बी. फार्म व एम.फार्म उत्तीर्ण हो चुके अब तक सभी छात्र भारत की मुख्य कम्पनियों में जैसे फाईजर, अलबर्ट डेविड, सिप्ला, एलकम, मर्क, नोवार्र्टीस, रेनबेक्सी, जूबिलिएन्ट षिप्ला, कैडिला जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरियंा पा चुके हेै औेर इस वर्ष अभी तक अन्तिम वर्ष के कई छात्र/छात्राओं का चयन बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में हो चुका है। उन्होने छात्रों के भविष्य की शुभकामनाए देते हुए कहा कि विदाई समारोह षिक्षा का पुर्ण विराम नही एक नये लर्निंगं फेज की शुरूआत होती है। अब छात्र जीवन की चुनोतियों का अध्ध्यन करेगें और आने वाली चुनोतियों का होसले के साथ सामना करेगें।

छात्र -छात्राओ ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया, सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर बी0फार्म तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनयर्स को दिली मुबारकबाद दी और गले लगाकर सबको अलविदा किया।

आई0टी0एस0 मुरादनगर प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रर्मों का आयोजन अपने समस्त छात्रों के भविष्य, मनोबल व उत्साह को बढ़ावा देने हेतु आयोजित करता रहता है। जिससे विद्यार्थी अपने द्वारा किये गये प्रयासों की प्रषंसा को अनुभव कर आने वाले समय में अपने भविष्य में निरन्तर जीवन में आगे बढ़ते रहे छात्र कभी भी हतोत्साहित न हो और जीवन में सफलता के नये आयामों को प्राप्त करें।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सभी षिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं नितिन, सुधाकर, पंकज, नीषू, मुस्कान, कविता, गुरप्रीत, आषीष, एवं अभिषेक का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मिस मधु वर्मा एवं गुरविन्दर कौर के मार्गदर्षन में हुआ। कार्यक्रम में अन्य सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में मि0 फेयरवेल पुनीत निर्मल औंर मिस0 फेयरवेल लक्की डांगर को चुना गया।

Share