जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मुआवजा देने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

Greater Noida : जेवर के पास बनने वाले इंटरनैशलनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए किसानों को मुआवजा बांटने के लिए जल्दी फाइलें बननी शुरू हो जाएंगी। जिला प्रशासन ने किसानों मुआवजे के लिए जरूरी दस्तावेज मांगने शुरू कर दिए हैं।
उन्हें फोटो, बैंक पासबुक, जमीन की खसरा-खतौनी, शपथ पत्र आदि जमा कराना होगा। किसानों को मुआवजे का पैसा सीधे आरटीजीएस से खाते में भेजा जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद अब प्रशासन ने किसानों से जमीन अधिग्रहण करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
पहले चरण में जेवर तहसील के 6 गांव रोही, पारोही, रन्हेरा, किशोरपुर, बनवारीबास और दयानतपुर की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होनी है। एडीएम बलराम सिंह का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण करने में कोई दिक्कत अब नहीं रही है।
Share