ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम के विशेष साप्ताहिक शिविर का आयोजन 9 से 15 मार्च तक गाँव जगनपुर में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा गांव जगनपुर में घर-घर जाकर मुख्यतः बीस बिंदुओं पर आधारित तथा परिवार प्रति परिवार का मूलभूत सर्वेक्षण किया गया।
जिसमें भारत सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का विवरण जैसे जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना ,अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान समृद्धि योजना, सोर्स ऑफ वाटर ,सोर्स ऑफ एनर्जी एंड पावर, लैंडहोल्डिंग इंफॉर्मेशन ,एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मेजर प्रॉब्लम्स इन विलेज सम्मिलित है।
एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय जगनपुर में छात्रों को बेसिक मैथमेटिक्स, साइंस ,इंग्लिश के साथ साथ जनरल नॉलेज की जानकारी दी गई। यह विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुशील कुमार डॉ भावना जोशी व यश शर्मा के मार्गदर्शन में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन किया जा रहा है।