जनपद के यातायात को अनुशासित करने एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं।
इस कार्यवाही में कुल 37 वाहनों का चालान /बंद किया गया। इन वाहनों में से 20 वाहन ओवरलोडिंग, 12 वाहन यूपी टैक्स जमा किए बिना संचालित होने एवं सात वाहन बिना फिटनेस एवं बैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के अभियोग में चालान /बंद किए गए। यह कार्यवाही जनपद के कालिंदी कुंज ,सेक्टर 71 सेक्टर 62 महामाया सेक्टर 58 ,सेक्टर 37 के क्षेत्र में संपादित की गई।
यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन एके पांडे के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने एवं अनुशासित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम जनपद में लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में जो भी व्यक्ति वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।