दिनाक 25 फरवरी यानि आज गौतम बुद्ध विश्वविद्याल में दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में किया गया। बाहर से आए मुख्य अतिथि में डॉ एच एस छाबड़ा तथा डॉ विनायक रंजन उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रथम दिवस में कुल 6 विशेषज्ञों ने अपने अधिवेशन में 3 डी प्रिंटिंग के प्रथक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का आयोजन विद्युत अभिांत्रिकी विभाग, आई ट्रीपल ई तथा गंडित विभाग द्वारा किया गया। डॉ सवनीत कौर , डॉ अमित गुप्ता , डॉ छाबड़ा , डॉ रंजन ने अपने ज्ञान से उपस्थित गण को शिक्षित किया। कार्यशाला में 3 डी प्रिंटिंग का प्रदर्शन करके उसके उपयोग पर भी अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यशाला में कुलपति ने भी 3 डी प्रिंटिंग पे प्रकाश डाला।