तीन सालों से बन रहा दादरी रेलवे ओवर ब्रिज 28 फरवरी को खोला जाएगा

तीन सालों से बन रहा दादरी रेलवे ओवर ब्रिज 28 फरवरी को खोला जाएगा
पिछले तीन सालों से बन रहा दादरी रेलवे ओवरब्रिज 28 तारिख को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम के एक्सईएन ने यह दावा किया है। इसकी एक तरफ की 2 लेन चालू हो जाएंगी। 3 साल में इस आरओबी को बनाने की 4 डेडलाइन मिस हो चुकी हैं। इस वजह से निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसके निर्माण की अंतिम समयसीमा दिसंबर, 2018 थी। आरओबी की वजह से यहां का फाटक कई महीने से बंद है। लोगों को खेड़ी फाटक, पल्ला फाटक व दादरी बाईपास से निकलना पड़ता है। सेतु निगम के एक्सईएन एसवी वार्ष्णेय ने कहा है कि ब्रिज की एक साइड 28 फरवरी को चालू कर दी जाएगी।
Share