ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों से मिलने के लिए तय की गई समय सीमा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारीयों ने शहीद हुए जवानों के लिए समर्पित किया एक दिन का वेतन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में आगंतुक काफी संख्या में प्रात: 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक व उसके बाद भी आते रहते हैं। जिससे प्राधिकरण के अधिकारयों व कर्मचारियों को कार्य के समय में निस्तारित करने में बाधा उत्पन्न होती है। प्राधिकरण ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नया नियम बनाया है। प्राधिकरण में आने वाले आगंतुकों हेतु अधिकारियों से मिलने के लिए दोपहर एक बजे तक पास जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता 2 बजे तक की होगी। यह व्यवस्था 18 फरवरी यानि सोमवार से लागू कर दी जाएगी।
यदि कोई भी व्यक्ति एक बजे के बाद व्यक्तिगत कार्य के लिए, याचना, सुनवाई, निर्धारित बैठक के लिए समय या किसी अधिकारी से मिलने के उद्देश्य के साथ आता है तो मुख्य कार्यपालक अधिकारी या अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के स्टाफ ऑफिसर, निजि सचिव व अन्य अधिकारियों से मिलने की दशा में विभाध्यक्ष की स्वयं की अनुमति व पहचान प्रमाणित होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्यथा की दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Share