सरकारी क्षेत्र की रियल एस्टेट कंपनी एनबीसीसी, जेपी इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट खरीदने से बस एक कदम दूर रह गई है। एनबीसीसी की कारोबारी सूची में ये प्रोजेक्ट सबसे ऊपर हैं। कंपनी ने इन प्रोजेक्ट के लिए समाधान की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस महीने के आखिर तक कंपनी को समाधान योजना सौंपनी है।
कर्ज में बुरी तरह डूबी इस कंपनी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट में घर खरीदारों को राहत दिलाने के लिए नई योजना पर चल रहा काम अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। जेपी इंफ्राटेक के विश टाउन और यमुना एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट के लिए पिछले महीने बोलियां मंगाई गई थीं जिसमें एनबीसीसी ने भी ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ दिया था। एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के आधार पर एनबीसीसी समेत चार कंपनियां चुनी गई हैं।
इनसे अब घर खरीदारों के लिए समाधान की योजना बनाकर 27 जनवरी तक सौंपने को कहा गया है। एनबीसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट कंपनी की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं। कंपनी इन प्रोजेक्ट को एक बड़े कारोबारी अवसर और सामाजिक क्षेत्र के लिए अहम योगदान के तौर पर देख रही है।