ग्रेटर नोएडा से जीटी रोड तक जाना हुआ आसान

 ग्रेटर नोएडा से दादरी होते हुए जीटी रोड तक जाना अब आसान हो गया है। करीब एक किमी लंबा रास्ता बनने से रूपवास बाईपास जीटी रोड से जुड़ गया है। 2-2 लेन की इस रोड को बनाने में करीब 2.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मंगलवार को दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर और एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक एके दास ने इसका शुभारंभ किया।
इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए प्रयासरत रहूंगा। कंपनियों में 30 फीसदी नौकरी स्थानीय युवाओं को दिलाने के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने रेलवे फाटक पर बनने वाले आरओबी को भी करीब दो माह में शुरू कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि ग्रेनो से दादरी के लिए बस सेवा भी जल्द शुरू होगी।
Share