IIA ग्रेटर नोएडा नोएडा व गाजियाबाद के सदस्य ों ने मुख्य सचिव की बैठक

ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार मे मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री अनूप चंद्र पांडे जी प्रमुख सचिव व MD UPSIDC श्री राजेश कुमार जी CEO ग्रेटर नोएडा श्री नरेंद्र भूषण जी जिला अधिकारी श्री बी एन सिंह जी के साथ IIA ग्रेटर नोएडा नोएडा व गाजियाबाद के सदस्यों ने संयुक्त मीटिंग की

सर्वप्रथम मुख्य सचिव का बुके देकर स्वागत किया गया उसके उपरांत उन्हे शाल भेट कर उनका अभिनंदन किया

ग्रेटर नोएडा चैप्टर दूारा हमने उन्हे शिकायत के रूप मे एक सचित्र बुकलेट उन्हे दी जिसमे मुख्यतः UPSIDC के औद्योगिक क्षेत्र कि हालात के फोटो थे हमने लेपटाप बनाई Presentation भी उन्हे दिखाई जिसे देखकर उन्होने UPSIDC पर नाराजगी व्यक्त की हमारी सभी मागो पर गम्भीरता दिखाते हुए गौतम बुद्ध नगर UPSIDC के लिए उन्होने तुरंत बजट जारी करने का निर्देश दिया व कठोर शब्दों मे कहा इस प्रकार से हालात से औद्योगिक ऩिवेश पर प्रतिकूल प्रभाव होता है इन समस्याओं का समाधान तुंरत करे ।

हमने कुछ नये मांग जो उनके समक्ष रखी :-

*1* UPSIDC दूारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों मे सीवर लाईन व पानी की सप्लाई सुनिश्चित करे।

*2* श्रमिकों के रहने लिए हास्टल का निर्माण किया जाए

*3* वर्तमान मे सीमित लेडबेंक के कारण फ्लैटिड इंडस्ट्री का भी प्रावधान किया जाए ।

*4* इंडस्ट्री से निकलने वाले कूडे के निस्तारण के लिए ठोस नीति बनाई जाए।

*5* ग्रेटर नोएडा मे ESI हास्पिटल नही है हम नोएडा स्थित एक मात्र अस्पताल पर निर्भर है जो पूर्व मे ही क्षमता से अधिक कार्र कर रहा है

*6* खाली प्लाटो का निरीक्षण करा कर उन्हे पुन आवंटित किया जाए जिसमे संचालित इकाईयों को प्राथमिकता मिले

*7* साईट बी मे लोहिया नाले पर पुल का निर्माण किया जाए

*8* लोहिया नाले की सफाई तुरंत होनी चाहिए
*जिसके लिए हमने मौजूद CEO ग्रेटर नोएडा श्री नरेंद्र भूषण जी से अनुरोध किया की आप उपरोक्त नाले की सफाई के लिए अपने संसाधनों का उपयोग करा कर हमे राहत दे बिल UPSIDC दे उन्होने सार्वजनिक हित मे यह सहमति प्रदान की जिसके लिए सभी तालियो से उनका धन्यवाद किया*

हमारी सभी मांगो पर उन्होंने गम्भीरता से विचार करके इनके क्रियांव्यन का आश्वासन दिया

*एक प्रमुख घटना आपके समक्ष है हमारी Presentation व महत्तता से प्रभावित HaldiRam जैसे बडे गुरूप के अधिकारी जिन्होने यहा 52 एकड जमीन Investor Sammit मे आवंटित कराई थी हमारे पास आकर अपना मुद्दा हमे बताया जिसे हमने लगभग समाधान तक पहचा दिया उनंहोने IIA सद्स्ता के विषय मे जानकारी ली व हमसे फार्म भी लिया बहुत जल्द व आपके सदस्य होंगे*

*9* *IIA दूारा पूर्व मे की गयी मांग पर कार्यवाही ग्रेटर नोएडा दूारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक 11मे किसानो के विवाद के कारण मे समय पर कब्जा नही मिलने के कारण निर्माण मे देरी के लिए निशुल्क सम अवधी बढाने सी मांग को मानकर उसमे 3 साल सी छूट दी जिसका सभी ने खडे होकर अभिनंदन किया*

इस अवसर पर CEC सदस्य ग्रेटर नोएडा पी के तिवारी कुलमणि गुप्ता केंद्रीय सचिव ए डी पांडे डिवीज़नल चेयरमैन राजीव बंसल गाजियाबाद के चेयरमैन प्रदीप नोएडा चैयरमेन कुलदीप गोयल. सर्वेश गुप्ता प्रमोद गुप्ता मनोज अग्रवाल नरेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ग्रेटर नोएडा संजीव शर्मा सचवि ग्रेटर नोएडा व मै स्वय एस पी शर्मा चैयरमेन ग्रेटर नोएडा

Share