ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन बुकिंग करने पर फोन की जगह पैकिंग में मिली साबुन। अमेजन फोन की कीमत ₹15099 थी। युवक ने आईसीआई क्रेडिट कार्ड से ₹15099 किए थे जमा जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी करने पहुंचा तो फोन की जगह पैकेट में साबुन पकड़ा कर चला गया। डिलीवरी देते समय ग्राहक से पैकिंग खोलने को किया था मना, जिसके बाद भी ग्राहक ने पैकिंग खोलकर देखि तो उसमे साबुन निकली। पीड़ित ने डिलीवरी ब्वॉय को बिसरख पुलिस के हवाले किया। बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला
ऑनलाइन बुकिंग से हो जाएं सावधान फोन की जगह आ सकती है साबुन की टिक्की
