रामलीला डांस प्रतियोगिता में आर्य कमल स् कूल को मिला दूसरा स्थान

ग्रेनो के औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 में चल रही रामलीला में ग्रेनो के के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। बुधवार को पहले शारदीय नवरात्रि में शुरू हुई रामलीला में मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सभी स्कूली बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुति दीं।

आयोजित रामलीला में हर वर्ष की भाँती इस बार भी स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस बार डांस के लिए 2 थीम भक्ति व देशभक्ति गीतों पर डांस रखी गई। जिसमें, ग्रेनो के चौगानपुर स्थित आर्य कमल स्कूल के 9 से 11वीं क्लास के छात्र-छात्रों ने राष्ट्रगान ‘ जन गण मन ‘ के इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक पर मनमोहक डांस प्रस्तुति दी। डांस प्रस्तुति में शुभम सिंह, राहुल गिरी, अभिषेक राणा, आदित्य सिंह, युवराज, विकास, मोनिका शर्मा, साक्षी शर्मा, सलमा, नेहा, ख़ुशी, सिमरन, तान्या, निकिता, रीनू, निधि, ख़ुशी, काजल, मीनू, अर्पिता, कोमल, दीया व ट्विंकल समेत 25 बच्चों ने भाग लिया।

डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान ग्रेनो के जे.एस कान्वेंट स्कूल को मिला। वहीँ, दूसरा स्थान चौगानपुर के आर्य कमल स्कूल ने हासिल किया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, डायरेक्टर एकता आर्य व चेयरमैन कमल सिंह आर्य मौजूद रहे।

Share