ज़िले के सभी माध्यमिक स्कूलों में बुधवार को शिक्षकों व अभिभावकों की मीटिंग की जाएगी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों में पिछले वर्ष से पी टी एम (अध्यापक – अभिभावक मीटिंग) का आयोजन जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया था। पी टी एम की सफलता और उसके परिणामों को देखते हुए इसे दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को जनपद के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति और अधिक उत्तरदायी बनाने के लिए यह कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे है। जनपद वासियों और अभिभावकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि अपने बच्चे की प्रगति के विषय में स्कूल के साथ चर्चा करने के लिए बुधवार को समय अवश्य निकालकर स्कूल पहुंचें। इसके लिए स्कूलों से प्रत्येक छात्र के घर आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।