गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षा के न ये आयामो पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्विद्यालय में शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में शिक्षा के बदलते स्वरूप एवं विभिन्न विकसित देशों में प्रयोग की जाने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी इत्यादि विषयों पर परिचर्चा की गई तदोउपरन्त बीएड के विद्यार्थियों दुआरा विभिन्न नये विषयों से संबंधित टीचिंग एड को विभिन्न मॉडलो के रुप में प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया। यह बीएड के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कौशल है जैसा कि विदित है है कि सरकार भी कौशल विकास पर विशेष प्रोत्साहन दे रही है। इन प्रशिक्षु विद्याथियों के विभिन्न प्रयासो के दुआरा इनके कौशल विकास में अभूतपूर्व वर्द्धि करने की चेस्टा भी की जा रही है प्रशिक्षु विधार्थियो ने बहुत ही अधभुत कला का परिचय देते हुए विभिन्न नवीन विषयों को पढ़ाने हेतु सहायक सामग्री जैसे जी एस टी, पृथ्वी की गति लाभ या हानि, बैंकिंग सेवा प्रणाली, जल संरक्षक इत्यादि इसके अतिरिक्त एक छात्रा प्रज्ञा चौबे ने एक बड़ा ही इनोमेटिव प्रतिमान मोडल प्रस्तुति किया इस छात्रा ने इसका नाम वर्ब प्ले गार्डन का दिया। इन्होंने बताया कि जैसे शिक्षा कोई बोझ न होकर खेल खेल में सीखी जा सकती है विभिन्न चरित्रों के माध्यम छात्रा ने किर्या के विषय मे ज्ञान वर्धन किया इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभागों एवं स्कूलों के छात्रों ने इस प्रयास को अत्यधिक सराहा विभाग के संकाय सदस्यों डॉ रिंकल शर्मा श्री मति अनुराधा पांडे ने समस्त छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विभागध्यक्ष डॉ विनोद शनवाल ने सभी संकाय सदस्यों एवं छात्र/छात्राओं के उत्कृष्ट कार्यो हेतु भूरी-भूरी प्रसंशा की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के बेहतर कार्य करने हेतु उत्साहित किया।

इस प्रदर्शनी में सुनील, शेषभान, विनीत , दुष्यंत, सविता पटेल, प्रज्ञा, पिरया, क्रष्णा, मनीषा आदि ने प्रतिभागिता की

Share