आगामी 03 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा किये जा रहे गौतमबुद्ध यूूनिर्वसिटी के नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 के शुभारम्भ कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अपनी तैयारियां करना आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध यूनिर्वसिटी के आॅडीटोरियल हाॅल में कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में समय बहुत कम है। अतः संबंधित अधिकारीगण अपने अपने कार्यों को तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दें, ताकि कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण की जा सके और जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा समय रहते अपनी समस्त तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जाये, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। इसी प्रकार उन्हांेने एसपी ट्रेफिक को यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिये की उनके द्वारा यातायात व्यवस्था की सुदृढ़ तैयारियाॅ कर ली जाये। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा भी विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध मे पहले से ही अपनी तैयारी पूर्ण कर ली जाये, ताकि कार्यक्रम के दौरान अनावरत रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को हैलीपेड के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा समय रहते हैलीपैड का निर्माण पूर्ण कर लिया जाये एवं अग्निशमन अधिकारियांे को निर्देश दिये की उनके द्वारा भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुये फायर से सम्बन्धित अपनी तैयारी शुरू कर दे ताकि कार्यक्रम से पहले सभी तैयारी पूर्ण हो सकंे।
श्री सिंह ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियांे को कार्यक्रम के दौरान शुद्ध पेयजल, खान-पान, सफाई आदि व्यवस्थाआंे के सम्बन्ध मे निर्देश देते हुये कहा कि सभी के द्वारा समय रहते अपनी तैयारियाॅ युद्ध स्तर पर शुरू कर दें, ताकि कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियाॅ पूर्ण हो सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ अजयपाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर ए0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी दादरी अंजनी सिंह, जेवर प्रसून द्विवेदी,अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा गौतमबुद्ध यूनिर्वसिटी के सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा बैठक में भाग लिया गया।