शिक्षा अधिकार आन्दोलन समिति ने डीपीएस बल ात्कार प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ग यपन

?ui=2&ik=89f58f1071&view=att&th=164a316f82fc067d&attid=0.1&disp=safe&realattid=ii_jjo95ijt0_164a316f82fc067d&zw

डीपीएस स्कूल ग्रेटर नॉएडा के परिसर में हुए मासूम बच्ची से बलात्कार को स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य द्वारा अभिभावक पर पुलिस में मुकदमा दर्ज न कराने का दबाव डालने, संगीन घटना पर कार्रवाई न करने, इसे अपराधिक नियति से छुपाने, पुलिस को गलत तथ्य देने सहित अन्य में इन पर अपराधिक धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करने व पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने के सन्दर्भ में शिक्षा अधिकार आन्दोलन समिति ने आज जिलाधिकारी गौतमबुद नगर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गयपन सौंपा।

जिस में समिति ने बतया की शिक्षा अधिकार आन्दोलन विगत वर्ष से लगातार निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाता आ रहा है जिसमे फीस वसूलने पर रोक लगाने हेतु सरकार से फीस नियतन के साथ छात्रो को समुचित सुरक्षा मुहैया करवाने की मान करता आ रहा है | इस कड़ी में पूर्व में हमने 10 ज्ञापन दे चुके है | सबसे दुखद पहलु यह है कि हमारे बार-बार अनुग्रह करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा आज एक मासूम भुगत रही है | यही नहीं डीपीएस स्कूल प्रशासन इतना निरंकुश हो गया है कि अभिभावकों को खुलेआम धमकता है, शिकायत पर कोई सुनवाई नही करता, अपनी मर्जी ही चलाना तथा नियम कानून को ठेंगा दिखाने जैसा कृत्य कर चुका है |

समिति ने पुरे प्रकरण की सीबीआई जाँच कराने की मांग की जिस से की बच्ची और उसके माता पिता को न्याय मिल सके।

Share