आज 24/6/18,रविवार को सैक्टर डेल्टा 1 के सामुदायिक केंद्र में वोटर आईडी कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया। जिसमें सभी सैक्टर वासी ने अधिक से अधिक संख्या में वोटर कार्ड के लिए application फ़ॉर्म भरे। 18 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर RWA के पदाधिकारी मौजूद रहे। RWA अध्यक्ष jitendra Bhati, महासचिव ऋषि पाल, कोसाध्यछ सतीश शर्मा, BLO sk Arya, ममता, प्रियंका, sk उपाध्याय, वासुदेव शर्मा, मनोज शर्मा, धर्मवीर मावी, देवेंद्र भाटी मौजूद रहे।
डेल्टा 1 के सामुद ायिक केंद्र में वोट र आईडी कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया।
