जी.एल.बजाज में सम्पन्न हुआ ऐ.के.टी.यू. द्वार ा प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम

जी.एल.बजाज संस्थान में दिनांक 26 मई 2018 को ए.के.टी.यू. द्वारा प्रायोजित पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम ‘डाटा एनेलिटिक्स एण्ड कम्प्यूटेशन यूसिंग पाईथन’ सम्पन्न हुआ। 22 मई से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ऐ.के.टी.यू. क े विभिन्न काॅलेज, डीटीयू के शिक्षक-शिक्षिकाऐं आई.टी.आई. दिल्ली रिसर्च स्काॅलर एवं आई.टी. उद्योग पेशेवरों के करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में इण्डस्ट्री से आए ट्रेनर श्री रमन ने उद्योग जगत की डाटा सम्बन्धित चुनौतियों में पाईथन द्वारा डाटा एनेलेसिस की उपयोगिता से प्रतिभागियों को अवगत कराया। श्री रमन को मशीन लर्निंग तथा डाआ एनेलेसिस के क्षेत्र में करीब 21 वर्ष का गहन अनुभव है। उन्होंने इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागिया ें को वास्तविक डाटा का पाईथन लैंग्वेज द्वारा विश्लेषण करना सिखाया। इसके साथ ही साथ उन्होंने पाईथन लैंग्वेज के विभिन्न अनुप्रयोगों का उपयोग भी समझाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ 22 मई 2018 को काॅलेज के निदेशक प ्रो. राजीव अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों की जानकारी से प्रोग ्रामिंग में गुणवत्ता को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर एम.सी.ए. विभागाध्यक्षा डाॅ. मधु गौड़ ने कहा कि इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य आई.टी. क्षेत्र की प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित आधुनिक तकनीका ें के बार े में प्रतिभागियों को अवगत कराना हैं। विभिन्न काॅलेजो ं के शिक्षकों ने इस एफडीपी में भाग लिया और उपरोक्त विषय में ज्ञान अर्जित किया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन विख्यात प्रो. संजीव मनहस, आई.आई.टी., रूडकी

Share