आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में इलैक्ट्रीक ल इंजीनियरिंग और एम.बी.ए. के छात्रों का हुआ विद ाई समारोह

आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नॉएडा में इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग और एम.बी.ए. के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शानदार विदाई समारोह का अयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तृतीय और अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने डांस और अन्य सांस्कृतिक गतविधियों से समारोह में रंग भर दिये। तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर सहपाठियों को ’’स्मृति चिन्ह’’ देकर सम्मानित किया। इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपने आयोजन का नाम ’’फेस्टा डी आडियो’’ तथा एम.बी.ए. के छात्रों ने ’’फ्रैन्जी ईव’’ नाम दिया। एक तरफ जहाॅ अंतिम वर्ष के छात्रों के चेहरे पर कोर्स खत्म होने और नौकरी पा लेने की खुशी थी तो वहीं चार वर्ष तक साथ रहे मित्रों से बिछुड़ने का ग़म भी झलक रहा था। कार्यक्रम के अंत में इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के छात्र अमित कुमार और छात्रा काजल साहू को मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल घोषित किया गया जबकि एम.बी.ए. विभाग से बुलबुल शर्मा को मिस फेयरवेल और दीपक विश्वकर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर डीन डाॅ0 गगनदीप अरोडा, डाॅ शक्ति प्रकाश, दोनों विभागों के सभी शिक्षकगण और कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 पल्लवी भारद्वाज तथा डाॅ0 प्रशांत देव उपस्थित रहे। संस्था के वाईस चैयरमेन श्री सोहिल चड्ढा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share