सहायक अंग अनुदान हेतु चयनित किये गए दिव्य ांग

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग जनों के लिए योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं पात्र लाभार्थियों को सरकार की पेंशन का लाभ मिले इस उद्देश्य आज विकास खण्ड जेवर मे आयोजित दिव्यांग सहायक अंग परीक्षण एवं एकीकृत पेशंन शिविर मे श्रवण बाधित 45 , पैरों से दिव्यांग 66 एवं मानसिक मन्दित 13 ,कुल 124 दिव्यांग जनो का परीक्षण कर सहायक अंग अनुदान हेतु चयनित किया गया।
वृद्धावस्था पेशंन के 24, दिव्यांग पेशंन के 24 एवं निराश्रित महिला पेशंन के 5 आवेदन आनलाइन कराकर पेशंन स्वीकृत की प्रक्रिया प्रारंभ की गयीं। इसके अतिरिक्त 54 दिव्यांग व्यक्तियो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर मे आनंद कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, महेंद्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी एवं के डी शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share