ग्रेनॉएडा : अगले साल से लोगो को मिलेगा पीने के लिए गंगाजल

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नॉएडावासियो के लिए अच्छी खबर है जल्द ही अथॉरिटी लोगो की प्यास गंगाजल से बुझाने जा रही है। और अगले साल तक गंगाजल की ये योजना शुरू हो जायेगी। अथॉरिटी के सीईओ ने दावा किया है कि अगले साल नवंबर महीने से लोगों को गंगाजल मिलने लगेगा। शहर की आबादी जब तक 12 लाख होगी तब तक लोगों को शुद्ध गंगाजल पीने को मिलेगा। आाबादी इससे अधिक बढ़ती है तो भूजल में गंगा जल मिलाकर सप्लाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अभी ग्राउंड वॉटर पर निर्भर है। इस निर्भरता को कम करने के लिए अथॉरिटी गंगा जल परियोजना पर काम कर रही है। इसके पूरा होने पर ग्रेटर नोएडा को हर रोज 85 क्यूसेक गंगाजल मिलेगा। अथॉरिटी के सीईओ देबाशीष पंडा ने बताया कि इस परियोजना को तीन चरण में जल निगम से तैयार कराया जा रहा है। दो चरण का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। तीसरे चरण में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करना है। इसके लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से करीब 250 करोड़ रुपये का लोन मिला है। प्लांट के निर्माण का कार्य पल्ला में शुरू करा दिया गया है और अगले साल नवंबर महीने से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। वहीं पाइपलाइन बिछाने का काम अगले साल अप्रैल महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share