सीबीएससी बोर्ड में ग्रेनो के जेपी इंटरनेश नल स्कूल के छात्रों को मिला बेहतरीन परिणाम

आज ग्रेटर नॉएडा के जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों को 2017 के परीक्षा परिणामों में बेहतरीन परिणाम सी.बी.एस.ई. द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये हैं। जिसमें जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों ने प्रबन्धन द्वारा स्थापित उत्कृष्टता एंव वचनबद्धत्ता की विरासत को जारी रखते हुए, 2017 के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है।इस वर्ष परीक्षा में शामिल 240 छात्रों में से 8 छात्रों ने विज्ञान, वाणिज्य विषयों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं।कई छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने स्कूल की ख्याति बढ़ाई है। जिसमें अक्षत एंव अंकुश ने सबसे अधिक 94 प्रतिशत अंकों को प्राप्त कर विज्ञान विषय में टॉप किया है तो मृदुल शर्मा ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर वाणिज्य विषय में टॉप किया है।
सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 छात्रों ने कला विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। पूरे स्कूल में विज्ञान विषय में कुल 97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वहीं वाणिज्य विषय में कुल 90 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।इसके साथ-साथ 38 से ज्यादा छात्रों ने विभिन्न विषयों जैसे कि गणित, अंग्रेज़ी, कम्प्यूटर विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र और वाणिज्य आदि में 92 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है। बोर्ड परिक्षाओं में यह उत्कृष्ट प्रदर्शन, मेहनती छात्रों, बेहतरीन शिक्षकों और छात्रों के माता-पिता के सहयोग का ही परिणाम है।जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति हीमा शर्मा ने इन परिणामों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमने उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति एंव छात्रों के करियर योजना पर हमेशा ध्यान केन्द्रित रखा है। हमारा सारा स्कूल छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और हम सभी छात्रों के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।

Share